x
भारतराजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी,जानें क्या है मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को चेक किया. राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया है.इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही पहुंचे जाते हैं और तलाशी लेते हैं. फिर कुछ देर बाद इससे बाहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निकलते हैं. दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रचार को लेकर तमिलनाडु से केरल निकलना था. वो यहां चार दिनों तक पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं.

राहुल गांधी का क्या शेड्यूल है?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को कोझिकोड पहुंचेंगे, जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को वो वायनाड का दौरा करेंगे. फिर वो गुरुवार को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे. वह त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे. ज्य में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस बार भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो अमेठी से हार गए थे. यहां से बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने दर्ज की थी. इस बार ईरानी फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज-चेक करो, बिल्कुल चेक करो

राहुल गांधी के चॉपर चेकिंग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चेक करो, बिल्कुल चेक करो , पीएम का भी चॉपर भी तो चेक करो। लेवल प्लेइंग फील्ड तो रखो। पीएम और एच एम को स्पेशल स्टेटस मत दो। साथ ही साथ आप हमें vvpat के मसले पर हमें अपॉइंटमेंट भी दे दीजिए। वीडियो में राहुल गांधी पर ज्यादा फोकस होने के मुद्दे पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत कि और किस पर फोकस होना चाइए? उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की, हमारे नेता है उनके विजुअल नही होंगे तो किसके होंगे।

वायनाड में राहुल का रोड शो

बीते बुधवार को राहुल गांधी ने वायनाड में एक बड़ा रोड शो किया था। वायनाड के सुल्तान बाथरी में हजारों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक रोड शो के लिए पहुंचे थे। एक खुले वाहन से राहुल गांधी ने अपने और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नारे के बीच भीड़ की ओर हाथ हिलाया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेगे और वह शाम को कोझिकोड में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की रैली भी करेंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।केरल, जिसके सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है, सोमवार को हाई-वोल्टेज राजनीतिक गतिविधियां देखी जा रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य में प्रचार रैलियां कर रहे हैं।

जयराम रमेश ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हेलिकॉप्टर की भी जांच की जानी चाहिए. रमेश ने कहा, ‘परसों मेरी कार की भी जांच की गई. मेरी शेविंग क्रीम निकाल ली गई, मेरा टूथपेस्ट निकाल लिया गया. मेरा पूरा सूटकेस निकाल लिया गया. मैं चुप रहा, मैंने कहा, जो करना है कर लो…’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की जांच करें, गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करें. सभी हेलिकॉप्टरों की जांच करें, समान रुख अपनाया जाना चाहिए.’ मालूम हो कि नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की जांच की.

निर्वाचन आयोग ने दिया ये बयान

इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सूत्रों ने लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों द्वारा की गई जब्ती पर सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए बयान का हवाला दिया. बयान में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की टिप्पणियों का जिक्र किया गया. कुमार ने आयकर विभाग, हवाई अड्डे के अधिकारियों और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा विशेष विमानों और हेलिकॉप्टर की निगरानी और निरीक्षण पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) निर्देशों के सख्त अनुपालन पर जोर दिया था.बयान में कहा गया, ‘समीक्षा के दौरान आयोग ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि परिवहन के सभी साधनों पर बहु-आयामी निगरानी होगी. सड़क परिवहन के लिए जांच चौकी और नाका, तटीय मार्गों के लिए तटरक्षक बल, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ संबंधित एजेंसी हवाई परिवहन में इस्तेमाल विशेष विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच के साथ संबंधित एजेंसी शामिल होगी.’

Back to top button