Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हील्स पकड़े घूमते रहे ऋतिक,Saba Azad फोटो खिंचवाने में मशगूल -फोटो

मुंबई – नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचे थे, जहां से इनकी काफी सारी तस्वीरें वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे थे। इवेंट की कुछ इनसाइड फोटोज भी अब वायरल होने लगी हैं, जिनमें से एक में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के सैंडिल हाथों में कैरी करते दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन की ये फोटोज देखकर लोग चौंक गए हैं।

तस्वीरों ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी बेहद प्यारी दिखी. सबा रेड साड़ी गाउन में खूबसूरत दिखीं, तो वहीं ऋतिक रोशन ब्लैक कुर्ता-पजामा में हैंडसम दिखे. लेकिन एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। एक तस्वीर में ऋतिक रोशन अपने हाथ में गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हील्स पकड़े हुए दिखाई दिए। जबकि सबा अपने डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल थीं।

इंटरनेट पर ऋतिक रोशन की ये तस्वीरें आई हैं, तब से लड़कियां लगातार उन पर प्यार बरसा रही हैं। लड़कियों का कहना है कि उन्हें भी ऋतिक रोशन जैसा ही बॉयफ्रेंड चाहिए। एक लड़की ने लिखा है, ‘ऋतिक रोशन एक कम्पलीट बॉयफ्रेंड हैं। गुड लुक्स के साथ-साथ लड़की को कैसे स्पेशल फील कराना है, कोई उनसे सीखे।’ तो वहीं दूसरी लड़की ने लिखा है, ‘मुझे कब ऐसा लड़का मिलेगा, जो मेरे सैंडिल हाथों में लिए घूमेगा। ऋतिक रोशन की सच अ डार्लिंग।’

Back to top button