Close
बिजनेस

Stock Market LIVE Updates: बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का

मुंबई : शेयर बाजार के लिए कोई खास संकेत नहीं मिलने से आज बाजार में मंदी है। एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों से स्थानीय शेयर बाजार को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है।

प्री-ओपन सेशन से ही लग रहा था कि आज मार्केट में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. सेशन जैसे ही शुरू हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गए. हालांकि कुछ ही देर में बाजार ग्रीन जोन में आ गया.

शुरुआती कारोबार से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि आज बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. सुबह 09:25 बजे तक बाजार फिर से गिरावट में आ चुका था.

बीएसई सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा गिरकर 57,240 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी भी 20 अंक से ज्यादा गिरकर 17,100 अंक से कुछ नीचे कारोबार कर रहा था.

आज वैश्विक बाजारों में भी गिरावट का रुख बना हुआ है. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग भले ही करीब 100 अंक चढ़ा हुआ है, लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में है.

जापान का निक्की करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. ब्रॉडर टॉपिक्स इंडेक्स 0.72 फीसदी की तेजी में है.

सोमवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नास्डैक दोनों ही 0.60 फीसदी तक गिरकर बंद हुए थे.

SGX Nifty में तेजी दिख रही है
SGX Nifty आज बाजार खुलने से पहले चढ़ गया और 49.50 अंक की बढ़त के साथ 17201 पर रहा.

कल बाजार किस स्तर पर बंद हुआ था?
कल के कारोबार में एनएसई निफ्टी 17117 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स 57,292 पर बंद हुआ। कल बाजार गिरावट के लाल निशान पर बंद हुआ था।

Back to top button