Close
बिजनेस

पेप्सी की बॉटल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा बढ़ा,Defence Stock पर भी बुलिश

नई दिल्ली – पेप्सिको की फ्रेंचाइजी पार्टनर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 438.57 करोड़ रुपये था.
वरुण बेवरेजेज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में परिचालन आय 4,397.98 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,952.59 करोड़ रुपये थी. तिमाही में कुल खर्च 3,609.76 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 3,329.7 करोड़ रुपये था.

मार्च तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 11.25% की गिरावट दिखी है. पिछले कारोबारी साल की मार्च तिमाही में कंपनी की आय ₹3953 करोड़ थी, जोकि अब बढ़कर 4398 करोड़ पर पहुंच चुकी है.मुनाफे और आय के अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी सालाना आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले कारोबारी साल की मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA ₹799 करोड़ था. लेकिन, कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में यह बढ़कर ₹990 करोड़ पर पहुंच चुका है. सालाना आधार पर इसमें 22.5% की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है.

Hindustan Aeronautics Ltd. के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 3900 पर रखकर चलना है. टारगेट प्राइस 3 रहेंगे- 3980, 4020, 4075. यहां ब्रोकरेज की ओर से टारगेट प्राइस पर अपग्रेड आया है. UBS ने टारगेट प्राइस को 3600 से बढ़ाकर 5200 कर दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये स्टॉक एक दिन निफ्टी में भी आएगा और 5 डिजिट का भी ग्रोथ दिखाएगा. कंपनी का आउटलुक जबरदस्त दिख रहा है. Varun Beverages में खरीदारी की राय है. कंपनी ने सोमवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. आज इसमें अच्छी खरीदारी आ सकती है. स्टॉक में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउसेज ने इसपर टारगेट अपग्रेड किया है. स्टॉपलॉस 1460 रखना है. टारगेट प्राइस 1495 और 1505 का रहेगा. Jefferies ने अपने 1480 के टारगेट को बढ़ाकर 1690 कर दिया है. Morgan Stanley ने 1700 तो CLSA 1740 पर टारगेट दिया है.

Back to top button