Close
बिजनेस

हीरो मोटो कॉर्प को जबरदस्त मुनाफा,तिमाही का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली – दोपहिया वाहन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 1073.4 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने तिमाही नतीजे शुक्रवार को जारी किए. भारी मुनाफे के चलते कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 100 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. विशेषज्ञों ने भी कंपनी को अच्छा मुनाफा होने का अनुमान जताया था.

कंपनी का इस तिमाही में मुनाफा (Hero Moto corp Q3 Profit) बढ़कर 1074 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 711 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन (Hero Motocorp Margin) सालाना आधार पर 11.5 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी की इनकम (Hero Motocorp Q3 Income) 9724 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी की आय 8031 करोड़ रुपए थी. कंपनी की आय का अनुमान 9750 करोड़ रुपए था. ऐसे में आय के मोर्च पर भी कंपनी ने अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मानद चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश और 25 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश घोषित किया,इससे कुल अंतरिम लाभांश 100 रुपये प्रति शेयर हो गया,हीरो मोटोकॉर्प ने 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपने कल-पुर्जे और उसके कारोबार का विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की।हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “प्रीमियम खंड में हमारे हालिया पेश हुए उत्पादों को शुरुआती सफलता मिली है और हम अपने महंगे प्रीमियम वाहनों की क्षमता बढ़ा रहे हैं.उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब देश के 100 शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का विस्तार किया है और एथर एनर्जी के सहयोग से तेजी से चार्जिंग बुनियादी ढांचे भी तैयार कर रही है.

हीरो मोटोकॉर्प ने 600 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है. कंपनी आंध्र प्रदेश में ग्लोबल पार्ट सेंटर GPC 2.0 पर निवेश करेगी. GPC 2.0 की स्टोरेज क्षमता 36,700 SKUs होगी, जिसे वित्तीय वर्ष 2026-27 तक जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प का GPC 1.0 राजस्थान के नीमराना में स्थित है. इसकी क्षमता 26,000 SKUs है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में ऑटो कंपनी का कारोबारी मुनाफा (Hero MotoCorp Q3 EBITDA) बढ़कर 1362 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्तीय वर्ष समान तिमाही में ये 924 करोड़ रुपए था.हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.02 फीसदी के उछाल के साथ 4,905 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 89.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Back to top button