x
बिजनेस

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 16 साल से कम उम्र वाले बच्चो लिए जारी किए नियम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पूरी दुनिया में फेसबुक और इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स है। फेसबुक तो यूजर्स के मामले में पहले पायदान पर है। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म का बच्चे भी खूब इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए समय समय पर चाइल्ड सेफ्टी नियमों को अपडेट करता रहता है, ताकि बच्चों को किसी भी तरह का नुकसान न हो। अब बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मेटा ने दोनों प्लेटफॉर्म के लिए एक नया नियम लागू किया है।

Facebook और Instagram ने बच्चों को सीधे मैसेज भेजने

अक्सर माता-पिता इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि उनके बच्चे का सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट से सामना न हो जाए। इसलिए Facebook और Instagram ने बच्चों को सीधे मैसेज भेजने में सख्ती की है।बच्चे जिन्हें जानते नहीं हैं, जिन्हें फॉलो नहीं करते हैं, जो अनजान होते हैं वे सभी बच्चों को मैसेज नहीं कर पाएंगे।इन बदलावों को इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मिल सके।उन्हें गलत लोगों से दूर रखा जा सके।

मेटा की तरफ से बच्चों की सेफ्टी

अब मेटा की तरफ से बच्चों की सेफ्टी के लिए एक नया कदम उठाया गया है। कंपनी ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट पर एक नया रेस्ट्रिक्शन लागू किया है। आपको बता दें कि मेटा ने छोटे बच्चों के अकाउंट के डीएम (DM) सेटिंग में बदलाव किया है। इस नए चेंज के बाद अब बच्चों के प्रोफाइल से जुड़े फॉलोअर्स या फिर कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग ही मैसेज कर पाएंगे। कोई भी अननोन व्यक्ति या फिर बाहरी यूजर बच्चों को मैसेज नहीं कर पाएगा।

कैसे छिड़ी ये बहस

बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने की बहस फरवरी 2022 में शुरू हुई थी।उस समय फरवरी महीने में किसी व्यक्ति ने फेसबुक के सीक्रेट दस्तावेज लीक कर दिए थे।उन सभी दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ था कि फेसबुक केवल पैसे कमाने पर जोर दे रहा है।जिसके लिए वे यूजर्स की सुरक्षा पर भी ध्यान नहीं दे रहे।इस मामले पर अमेरिका में काफी बहस भी हुई थी।तभी बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा देने के मामले पर भी चर्चा शुरू हो गई थी।

फेसबुक पर मुकदमा

अमेरिका के 30 से ज्यादा राज्यों ने अक्टूबर 2023 में फेसबुक यानी Meta पर यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था कि फेसबुक अपनी कमाई के लिए बच्चों को गलत तरीके से अपनी चीजें बेचने की कोशिश कर रहा है।

पेरेंट्स को मिली नई ताकत

बता दें कि मेटा ने अब बच्चों की सेफ्टी और गलत आदतों से बचने के लिए पेरेंट्स को भी एक नया ऑप्शन दिया है। इंस्टाग्राम और फेसबुक ने पेरेंट्स सुपरविजन की सेटिंग में भी बदलाव किए हैं। अगर बच्चा अकाउंट की सेटिंग या फिर सिक्योरिटी सेटिंग में कोई बदलाव करता है तो माता पिता के अकाउंट में एक रिव्यू ऑप्शन आएगा। इसमें आप बदलाव को वेरिफाई या फिर डिनाई कर सकते हैं।

Back to top button