Close
भारत

बड़ी खबर : शिरोमणि अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज

चंडीगढ़ – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। शिरोमणि अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया से बातचीत के दौरान उनके सामने हंगामा करने के आरोप में इन विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अकाली दल के विधायकों ने सीएम खट्टर का विधानसभा परिसर में घेराव करने की कोशिश की थी।

उनकी मांग थी कि हरियाणा सरकार केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव लाकर पारित करे। साथ ही साथ विधायकों जमकर खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की थी। हरियाणा सरकार ने कहा था कि अकाली दल के विधायकों का ऐसा करना एकदम गलत है। इस मामले को लेकर हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह के सामने आपत्ति जताई थी।

बता दें कि उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया. काले झंडे लेकर पहुंचे विधायकों ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ नारेबाजी की। विधानसभा परिसर में पुलिस से धक्कामुक्की के बीच नारेबाजी करते हुए अकाली विधायक मुख्यमंत्री के करीब पहुंचे तो सुरक्षा कर्मचारियों ने सुरक्षा दीवार बनाकर उन्हें रोक दिया। इसी बात से हरियाणा सरकार और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर नाराज हैं।

Back to top button