x
मनोरंजन

फिल्म रामायण लिए ‘लक्ष्मण’ की तलाश हुई खत्म,ये टीवी एक्टर निभाएगा भाई का किरदार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इन दिनों सोशल मीडिया पर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ छाई हुई है। पिछले काफी समय से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म पिछले कुछ समय से अपनी स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के किरदारों को धीरे-धीरे रिवील किया जा रहा है।

अवेटेड फिल्म ‘रामायण’

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।आए दिन फिल्म को लेकर नए अपडेट आते रहते हैं. जब से मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।सबसे पहले फिल्म में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदान निभाने की खबर ने हलचल मचा दी थी।फिर अरुण गोविल के फिल्म से जुड़ते ही तहलका मचा. अब लक्ष्मण के किरदार को लेकर भी अपडेट सामने आया है।जमाई राजा एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) या मेकर्स की तरफ से अब तक इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गयी है।आपको बता दें कि रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘लखन लीला भार्गव’ में 28 मिनट के लंबे मोनोलॉग के लिए काफी सराहना मिली थी।

टीवी एक्टर रवि दुबे को मिला लक्ष्मण का रोल

टीवी एक्टर रवि दुबे को मिला लक्ष्मण का रोल ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मेकर्स को आखिरकार अपना लक्ष्मण मिल गया है और ये रोल टीवी एक्टर रवि दुबे को दिया गया है। आपको बता दें कि रवि दुबे टीवी एक्टर होने के साथ साथ एक अच्छे निर्माता भी हैं। उन्हें टीवी सीरीयल ‘जमाई राजा’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

शूट होगी रणबीर कपूर की ‘रामायण’

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘रामायण’ का टोटल शेड्यूल 60 दिनों का होने वाला है। उनकी इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग का आधा शेड्यूल मुंबई और आधा लंदन में शूट होने की जानकारी सामने आई है। रणबीर कपूर ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं।

हरमन बावेजा को बनाया जा सकता है विभीषण

हरमन बावेजा को बनाया जा सकता है विभीषण फिल्म मेकर्स के अनुसार मूवी में विभीषण का रोल निभाने के लिए हरमन बावेजा को भी शामिल किया जा सकता है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई फिल्म सिटी में शूट होगा जबकि बाकी बचे हिस्से की शूटिंग लंदन में की जाएगी। लंदन में रावण की लंका वाला हिस्सा शूट होगा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन में रावण की लंका वाला हिस्सा शूट किया जागा। कहा जा रहा है कि लंदन में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश भी रणबीर कपूर को ज्वॉइन करेंगे और फिल्म की शूटिंग को पूरा करेंगे।

Back to top button