Close
राजनीति

हरियाणा कांग्रेस मे फुट की खबर आई सामने

नई दिल्ली: राज्यों मे हार की वजह ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस अपने ही नेताओं के बीच चल रही तनातनी से परेशान है और इसका असर चुनावों पर भी पड़ रहा है। पंजाब चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के लिए राज्य में कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी भी जिम्मेदार थी। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई है।

चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में राज्य के दो नेता कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा, “मुझे हुड्डा समूह से कोई सहयोग नहीं मिला।” जिसका असर 2019 के चुनाव पर पड़ा।

वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। बैठक तीन घंटे तक चली जिसमें राहुल गांधी ने सबकी बात सुनने के बाद कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने की जरूरत है।

Back to top button