Close
भारत

सूरत के वराछा में घरो से निकलने लगा कीचड़ -वीडियो

नई दिल्ली – सूरत शहर के हीराबाग सर्कल के पास विठ्ठलनगर कॉलोनी में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब सीवेज लाइन और पानी के पाइपों से कीचड़ निकलने लगा। कुछ ही देर में घरों में कीचड़ भर गया। मेट्रो इस समय सूरत के वराच में हीराबाग सर्किल के पास चल रही है। इससे विठ्ठलनगर समाज के लोगों की हालत दयनीय हो गई है। मेट्रो के संचालन के दौरान सोसायटी को मिट्टी से पट दिया गया है. समाज में गंदगी लौट आई है। मिट्टी घर में न घुसे इसके लिए लोगों ने ईंटों की बाड़ लगा दी है।

इस समय पूरे शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है। हीराबाग सर्कल के आसपास भी प्रोजेक्ट चल रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मेट्रो लाइन की खुदाई के दौरान सीवेज और नल पाइप की लाइनों में लीकेज हो गया है। इसी के चलते पानी के साथ मिट्टी नलों से बहने लगी। इससे सीवेज लाइनों में भी कीचड़ भर गया है। फिलहाल नगरपालिका के कर्मी सीवेज और नल पाइपों की जांच में जुटे हुए हैं।

Back to top button