x
कोरोनाभारत

सरकार का बड़ा फैसला, अब विदेशों में नहीं भेजा जायेगा कोरोना वैक्सीन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना काल को भारत ने जिस तरह हैंडल किया और उसके बाद कोरोना वैक्सीन बनाना और बाकि के देशों में भेजना कबीले तारीफ रहा। आज पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रहा है। भारत में कई देशों में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन पहुंचाई है। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि भारत अब विदेशों में कोरोना वैक्सीन नहीं भेजेगा।

अगले कुछ महीनों तक कोविड-19 टीकों के निर्यात को संभवत: विस्तार नहीं देगा, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर उसका ध्यान घरेलू मांग को पूरा करने पर केंद्रित हो गया है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारत विभिन्न देशों से की जा चुकी मौजूदा प्रतिबद्धताएं पूरी करेगा, लेकिन घरेलू मांग पूरा करने के लिए आगामी कुछ महीनों के लिए निर्यात नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीनों बाद हालात की समीक्षा की जाएगी।

बता दें कि भारत ने विदेशों में टीके की आपूर्ति करना 20 जनवरी से शुरू किया था। भारत अब तक करीब 80 देशों में टीके की छह करोड़ चार लाख खुराक भिजवा चुका है। वहीं देशभर में कोविड-19 टीके की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कुल 5,21,97,380 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

जिन लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से 79,56,925 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 50,47,927 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 84,33,875 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली और 32,02,183 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,26,01,622 लाभार्थियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 49,54,848 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है।

Back to top button