Close
मनोरंजन

सलमान खान ने लॉन्च किया फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का ट्रेलर, किच्चा सुदीप लुक मचाया तहलका

मुंबई – किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) इस दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। वहीं अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। दरअसल, किच्चा की फिल्म का ट्रेलर जारी (Vikrant Rona Trailer Out) कर दिया गया है जो कि सोशल मीडिया पर आते ही छा गया।

कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना ‘रा रा रक्कम्मा’ (RaRa Rakkamma) को रिलीज किया गया था जो कि किच्चा और जैकलीन पर फिल्माया गया था। ‘विक्रांत रोना’ के 3डी विजुअल को सलमान खान फिल्म्स (SKF) द्वारा प्रस्तुत किया है। मुंबई में प्रीमियर के दौरान किच्चा सुदीप ने कहा कि, SKF सलमान खान के बहुत करीब है और वो उसी चीज के साथ जुड़ेंगे जिस पर उन्हें विश्वास होगा।

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत- तूफान, बिजली, गड़गराट से होती है जिसके बाद फिल्म के दमदार एक्टर का किच्चा सुदीप की झलक दिखाई जाती है। इसके साथ ही पूरे ट्रेलर में म्यूजिक सुनाई देता है। जिसके बाद फिल्म के कास्ट के नाम ट्रेलर में दिखाए जाते है। कुछ ही देर में ये ट्रेलर पर्दे पर आते ही छा गया है जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में आप देखे किच्चा का लुक जबरदस्त लग रहा है।

Back to top button