Close
विश्व

दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी फटा, 38 साल बाद हुआ विस्फ़ोर्ट

नई दिल्ली – सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी हवाई का मौना लोआ फट गया और देखते ही देखते आसमान लाल हो गया. यूनाइटेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने अपने बयान में बताया कि रविवार रात लगभग 11.30 बजे मौना लोआ के शिखर से विस्फोट शुरू हुआ. लावा अभी ज्वालामुखी के शिखर पर ही निकल रहा है. अभी इससे स्थानीय लोगों को कोई खतरा नहीं है. बताया जा रहा है कि लगभग 4 दशक में पहली बार यह ज्वालामुखी फटा है.

इससे पहले साल 1984 में ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था. विस्फोट से आस-पास के निवासियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है इसलिए घरों को छोड़ने की चेतावनी दी गई. आपातकालीन चालक दल सोमवार से अलर्ट है. बता दें कि यह विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी सूचना दी.

हाल के भूकंप झटकों ने इसकी चिंता बढ़ा दी है, इसके विस्फोट की यही वजह भी बताई जा रही है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 28 नवंबर को लावा शिखर तक ही था और इसके आसपास के इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया था. लेकिन विस्फोट के बाद से द्वीप पर लावा प्रवाह की चिंता बढ़ गई है. लगभग 20 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है, इसलिए क्षेत्र को छोड़ दें.

आबादी वाले इलाकों में अभी कोई खतरा नहीं है. नेशनल वेदर सर्विस होनोलूलू शाखा ने इस पर कहा कि वह विस्फोट के बाद जमीन पर राख की रिपोर्ट देख रही है. हवाई के लोगों द्वारा ज्वालामुखी विस्फोट के बाद की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसमें देखा जा सकता है कि हवाई का आसमान पूरी तरह लाल रंग का हो गया.

Back to top button