Close
बिजनेस

आज स्पेशल ट्रेडिंग में शेयर बाजार, 74 हजार के पार हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली – शेयर बाजार में आज शनिवार को छुट्टी वाले दिन स्पेशल सेशन हो रहा है। इस सेशन की शुरुआत हरे निशान में हुई है. निफ्टी बढ़त के साथ 22500 के स्तर के पार खुला है।वहीं सेंसेक्स 74 हजार के स्तर के ऊपर है। शेयर बाजार आम तौर पर शनिवार को रविवार को बंद रहता है. हालांकि इस बार शनिवार के दिन ट्रेडिंग हो रही है। ये स्पेशल ट्रेडिंग सेबी की गाइडलाइन के मुताबिक हो रही है जिसके तहत बाजार को ये जांचना है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में वो सेशन को सामान्य रूप में चलाने के लिए कितने तैयार हैं।

बीएसई ने सात मई को कहा था कि वह अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को शेयर और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। विशेष कारोबारी सत्र के दौरान कारोबार प्राथमिक साइट (पीआर) से आपातकालीन (डीआर) साइट पर स्थानांतरित किया जाएगा। एक्सचेंज ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा था कि इसमें कारोबार के दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

NSE अनएक्‍सेप्‍टेड डिजास्‍टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा। इस कारण से 18 मई को NSE पर ट्रेडिंग होगी।इस शनिवार को स्‍पेशल सेशन दो पार्ट में होगी। पहला स्‍पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू हुआ और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्‍टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।इस दौरान सभी सिक्‍योरिटीज, जिनपर डेरिवेटिव प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध है का अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा। पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम प्राइस बैंड में मौजूद प्रतिभूतियां, संबंधित बैंड में उपलब्ध रहेंगी।बयान में कहा गया है कि सभी क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड पर 5 फीसदी का प्राइस बैंड लागू होगा। सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की डेली ऑपरेटिंग सीमा 5% होगी।सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि उस दिन सिक्योरिटीज़ या फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव लागू नहीं होगा।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एसबीआई में प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज की गई। इसके उलट जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और मारुति नुकसान में रहे। अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की निरंतर निकासी के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई 1,616.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

Back to top button