Close
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर आया नया कॉल करने का खास सर्विस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते हैं तो एक नया फीचर आपके एक्सपीरिएंस को और भी ज्यादा मजेदार बना देगा. Meta के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप विंडोज ऐप (WhatsApp Windows App) के लिए एक नई अपडेट जारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस विंडोज ऐप यूजर्स के लिए कॉल लिंक बनाने का फीचर जारी करेगी. फिलहाल इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है.

ट्सएप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नई फीचर ‘व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर’ (calling shortcut) पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पर कॉल करना पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा. ये नया फीचर आसानी से आपको कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस देगा जिससे आप बिना व्हाट्सएप ओपन करें लोगों को कॉल कर पाएंगे. नए फीचर के जरिए लोग व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट कस्टम रूप से बना पाएंगे. यानि आप जिन लोगों से लगातार इस ऐप के जरिए कॉल करते हैं उनकी एक लिस्ट बना पांएगे जो अपने आप होमस्क्रीन में आ जाएगी. इस फीचर की मदद से आप एक सिंगल टैप में कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस कर पाएंगे और आसानी से कॉल भी.

कुल मिलाकर, नए अपडेट के बाद एक बार कस्टम कॉलिंग शॉर्टकट बनाने के बाद आपको व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं है. आप होमस्क्रीन से ही लोगों को कॉल कर सकते हैं.

कॉल्स टैब में नया कॉल लिंक ऑप्शन मिलेगा. इस सेक्शन में जाकर आप चेक कर पाएंगे कि अभी यह फीचर आपके लिए चालू है या नहीं. अगर आपके पास यह फीचर इनेबल होता है और आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वॉयस और वीडियो कॉल में से चुन सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स लिंक कॉपी करके वॉट्सऐप चैट में भी शेयर करके लोगों को इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे कॉल से तुरंत कनेक्ट हो जाएं.

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button