Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

iPhone SE 4: लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है जानकारी

नई दिल्ली – Apple कुछ वर्षों से iPhone SE मॉडल से दूर रहा है। लेकिन हाल फिलहाल में आ रही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कंपनी एक बार इसे बड़े अपग्रेड के साथ इसे पेश करने की योजना बना रही है। एपल ने प्रीमियम iPhone मॉडल के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं, जबकि आगामी समय में भी SE को कई नए बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

iPhone SE 3 के 2022 में लॉन्च किया गया था। एप्पल के इस सस्ते आईफोन में A15 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है। नए वाले बजट आईफोन के मॉडल में डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल ने इस डिस्प्ले को iPhone 14 Pro सीरीज में सबसे पहले इस्तेमाल किया है। अब कंपनी इस प्रो डिस्ले फीचर को अपने अगले बजट स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने की तैयारी में है।एक ट्विटर (X) यूजर माजिन बू (@MajinBuOfficial) ने अपकमिंग iPhone SE 4 के बारे में सबसे पहले डिटेल शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone और iPhone SE 4 का डिजाइन काफी हद तक एक जैसा ही रहेगा।

मिलेगा USB-C पोर्ट

Apple ने पिछले साल iPhone 15 सीरीज के साथ USB C को पेश किया है, जिसका मतलब साफ है कि 2024 या उसके बाद लॉन्च होने वाले सभी नए iPhones को चार्जिंग के लिए USB C पोर्ट मिलेगा।बहुत से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि Apple अपने SE को डुअल कैमरा सिस्टम में अपग्रेड करेगा लेकिन इसकी ज़्यादा उम्मीद ये है कि इसमें कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा देखा जा सकता है।

अपकमिंग आईफोन का डिजाइन

अपकमिंग आईफोन का डिजाइन iPhone 16 की तरह ही होगा। iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा। एप्पल के इस सस्ते आईफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी रिवील नहीं हुई है। आने वाले दिनों में इसके बारे में डिटेल सामने आ सकती है। iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें एप्पल का इन-हाउस 5G मॉडम वाला चिप मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन भी USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। 2022 में लॉन्च हुए इसके पिछले जेनेरेशन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये थी। अपकमिंग बजट आईफोन की कीमत भी 45,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Back to top button