x
विज्ञान

अंतरिक्ष के लिए कैसी होगी चंद्रमा और मंगल तक जाने वाली ट्रेन?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बुलेट ट्रेन (Bullet Train) पृथ्वी पर दौड़ने वाली सबसे तेज ट्रेन मानी जाती रही हैं. लेकिन आने वाले कुछ दशकों में शायद ऐसा नहीं होगा क्यों जापान (Japan) अब अंतरिक्ष के लिए पृथ्वी से चंद्रमा और मंगल तक के लिए बुलेट ट्रेन (Bullet Train for Moon and Mars) बनाने की योजना बना रहा है. यानि अब आने वाले भविष्य में दो ग्रहों के बीच ट्रेन चलना केवल विज्ञानफंतासी फिल्मों तक ही सीमित नही रह जाएगा.

इस अंतरग्रहीय परिवहन तंत्र को हेक्जाट्रैक नाम दिया है. इसकी खासियत होगी के यह लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान कम गुरुत्व के माहौल में ही 1G का गुरुत्व कायम रखेगी. इन ट्रेन के हैक्जगोनल यानि षटकोणीय आकार के कैप्स्यूल होंगे जिन्हें हैक्जाकैप्स्यूल कहा जाएगा. प्रस्ताव के मुताबिक 15 मीटर का त्रिज्या वाला एक मिनी कैप्स्यूल पृथ्वी और चंद्रमा को जोड़ने काकाम करेगा और वहीं चंद्रमा और मंगल को जोड़ने के लिए 30 मीटर की त्रिज्या के कैप्स्यूल की जरूरत पड़ेगी. इन कैप्स्यूल में एक तरह की विद्युतचुंबकीय तकनीक का इस्तेमाल हगा जो जर्मनी और चीन में मैग्लेव ट्रेन में उपयोग में लाई जाती है.

जापान ने इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल के लिए ऐसी आवासीय संरचना का भी प्रस्ताव दिया है जहां पृथ्वी जैसे गुरुत्व के साथ वायुमडंल और पेड़ पौधे वाला वातावरण भी मिल सकेगा. वैदर चैनल की रिपोर्ट के मुतिबाकि काजिमा कंस्ट्रक्शन्स के साथ जापान की कोयोटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस योजना पर काम कर रहे हैं जिससे अंतरिक्ष यात्रा का संसार बदल सकता है. इस अंतरग्रहीय परिवहन तंत्र को हेक्जाट्रैक नाम दिया है. इसकी खासियत होगी के यह लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान कम गुरुत्व के माहौल में ही 1G का गुरुत्व कायम रखेगी. इन ट्रेन के हैक्जगोनल यानि षटकोणीय आकार के कैप्स्यूल होंगे जिन्हें हैक्जाकैप्स्यूल कहा जाएगा.

हर यान लोगों की गतिविधि के लिए रेडियल सेंट्रल एक्सिस का उपयोग करेगा. स्पेस एक्सप्रेस ट्रेन का स्टैंडर्ड गेज के ट्रैक पर छह कोच के साथ आना जाना होगा. आगे और पीछे के कोच में रॉकेट बूस्टर्स लगे होंगे जो उन्होंने तेजी से आगे बढ़ाने धीमे करने और रोकने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे. ये यान ग्रहों के बाहर चलने के अलावा उनके गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से ट्रेन को बाहर निकालने का भी काम इसी तरह से किया करेंगे. लेकिन ग्रहों के वायुमंडल के अंदर इनकी यात्रा कुछ अलग तरह से हुआ करेगी. तब इनके पंख खुला जाएंगे. यह ट्रेन चंद्रमा और मंगल पर हाई स्पीड रेलवे की तरह काम करेगी जो बेस शहरों को जोड़ने का काम करेगी.

Back to top button