Close
खेलट्रेंडिंग

IND vs SL T20 : गुजरात के राजकोट में होगा तीसरा मुकाबला

नई दिल्ली – भारत और श्रीलंका के तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए आज अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 को 2 रन के करीबी अंतर से जीता था।

हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। उसने आयरलैंड और न्यूजीलैंड को हराया है। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान पांच में से चार सीरीज में टीम इंडिया जीती है। वहीं, एक सीरीज ड्रॉ रही थी।

राजकोट की पिच को हाईवे भी कहा जाता है। यानी यहां की पिच सपाट है, जिस पर बल्‍लेबाजों की मौज रहने वाली है। सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार होगी और यहां फैंस को हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्‍कोर 175 रन है। यहां स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखा सकते हैं क्‍योंकि गेंद धीमी गति की हो तो आसानी से बल्‍ले पर नहीं आती है। मगर सपाट पिच और दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि यहां बड़ा स्‍कोर बनता दिखेगा।

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

Back to top button