Close
खेल

T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने सेलेक्ट किये ये खिलाडी,इस खिलाडी दिखाया बहार का रास्ता

नई दिल्ली – रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम में सेलेक्टर्स ने एशिया कप के सबसे बड़े विलेन को नहीं चुना है. भारत के एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होने में ये खिलाड़ी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ था. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने एशिया कप वाली गलती नहीं दोहराई है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

आवेश खान (Avesh Khan) एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने अपने दो ओवर में 19 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. यहां तक कि Hong Kong जैसी कमजोर टीम के खिलाफ वह विकेट लेने असफल रहे. Hong Kong के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 53 रन लुटाए और एक विकेट चटका सके. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी के साथ ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Back to top button