x
खेल

बांग्लादेश ने रचा इतिहास,वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट सेहराया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है. शनिवार को हुए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच में बांग्लादेश की जीत हुई है, ये पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में कोई वनडे मैच जीता हो. इतना ही नहीं करीब 17 साल में पहली बार उसने न्यूजीलैंड में अपनी हार का सिलसिला तोड़ा है.

न्यूजीलैंड को सिर्फ 98 के स्कोर पर किया ऑलआउट

न्यूजीलैंड के नेपियर में हुए सीरीज़ के तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने यहां न्यूजीलैंड को सिर्फ 98 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था, जवाब में इस लक्ष्य को 16वें ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में बांग्लादेश के लिए शरिफुल इस्लाम, तंजिम साकिब और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट लिए हैं.इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान नजमुल हसन शंतो ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और अपनी टीम को जीत दिलाई. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में 18 वनडे मैच के बाद कोई जीत हासिल की है, जबकि कुल 13 मैच के बाद बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया है.

16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में कोई पहला वनडे 26 दिसंबर 2007 को खेला था, उसके बाद से अभी तक उसने यहां कोई मैच नहीं जीता था. लेकिन 16 साल के बाद 23 दिसंबर को ये रिकॉर्ड टूटा और बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. वैसे अगर कुल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 45 वनडे मैच हुए हैं, इनमें से 11 में ही बांग्लादेश को जीत मिली है जबकि 33 में न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी है.

सीरीज़ पर न्यूज़ीलैंड ने किया कब्ज़ा

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली थी, जिसके बाद उन्होंने तीसरा मुकाबला गंवाया. हालांकि तीसरे मुकाबले की जीत बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक रही. पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड ने DLS मैथ्ड के तहत 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था.

बांग्लादेश ने 16वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया

बांग्लादेश के इस दौरे की बात करें तो टीम यहां वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार गई है. अब दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं, बता दें कि सीनियर प्लेयर शाकिब अल हसन इस दौरे पर चोट की वजह से टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में एक तरह से युवा टीम यहां पर कमाल कर रही है.बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूज़ीलैंड को उन्हीं की सरज़मीं पर 9 विकेट से वनडे मुकाबला हरा दिया. दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर एकदिवसीय मुकाबला हराया हो. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 16वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इस तरह चला मैच

टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई। विल यंग (28) और कप्तान टॉम लैथम (21) ही थोड़ा संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में पूरी टीम 31.4 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गई। शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51*) के अर्धशतक के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखे

नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सटीक साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड को बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने 31.4 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट कर दिया. न्यूज़ीलैंड के लिए ओपनर विल यंग ने सबसे बड़ी 26 रनों की पारी खेली. यंग के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर सके. बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखे. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्या सरकार ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्तिफिजुर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला.

तंजीम ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर रचिन रविंद्र (8), हेनरी निकोल्स (1) और टॉम ब्लंडेल (4) के रूप में 3 बड़ी सफलताएं अर्जित की। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वह अब तक 5 वनडे मैचों में 25.25 की औसत और 5.03 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज बेबस नजर आए।

9 विकेट से जीत की दर्ज

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बावजूद भी यह सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही है। मैकलीन पार्क नेपियर में खेले गए तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम महज 98 रनों पर ढेर हो गई। जवाब ने बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

शांतो का 8वां वनडे अर्धशतक

बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने 42 गेंद का सामना किया और नाबाद 51 रन की पारी खेली। उन्होंने आखिर में चौका लगाकर अपने 8वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत भी दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 121.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 शानदार चौके भी जड़े। यह कीवी टीम के खिलाफ उनका दूसरा अर्धशतक है। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 5 वनडे में 34.75 की औसत से 155 रन बना चुके हैं।

शोरफुल और सरकार ने भी चटकाए 3-3 विकेट

बांग्लादेश की ओर से अन्य तेज गेंदबाज शोरफुल ने भी 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने यंग (26), लैथम (21) और मार्क चैपमैन (2) को आउट कर कीवी टीम की शेष उम्मीदों को धराशाही कर दिया। इसी तरह सरकार ने भी 6 ओवर में 1 मैडन के साथ महज 18 रन खर्च करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की। उन्होंने जोश क्लार्कसन (16), एडम मिल्ने (4), आदित्य अशोक (10) के विकेट अपने नाम किए।

पहले 2 मुकाबलों का क्या रहा था हाल?

सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने को 44 रन से हराया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 239/7 रन का स्कोर (30 ओवर में) बनाया था। जवाब में डक वर्थ लुईस (DLS) से मिले 245 रन का लक्ष्य भी बांग्लादेश टीम हासिल नहीं कर पाई थी। इसी तरह दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने 291 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Back to top button