Close
खेल

कपिल देव की ‘अहंकारी खिलाड़ी’ वाली बात का रविंद्र जडेजा ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली – कपिल देव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर घमंडी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पैसा आने पर कुछ खिलाड़ी अहंकारी हो गए हैं. उन्हें लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं और मुश्किल वक्त में भी किसी पूर्व दिग्गज से सुझाव तक लेने नहीं जाते हैं. अब इस पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रिएक्शन दिया है.

उन्होंने कहा,‘हर किसी की अपनी राय होती है.पूर्व खिलाड़ियों को अपने विचार साझा करने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं नहीं मानता कि इस टीम में किसी तरह का अहंकार है.जडेजा ने कहा,‘प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा है और प्रत्येक कड़ी मेहनत कर रहा है.कोई भी खिलाड़ी किसी चीज को तय मानकर नहीं चल रहा है। वे अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं.जब भारतीय टीम मैच हारती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं.

कपिल देव के तंज का जवाब देते हुए भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने कहा कि जब भारत मैच हारता है, तो ही लोग इस तरह के कमेंट करते हैं. हमारा ध्यान तो केवल भारत की जीत पर रहता है, हम इंडिया के लिए ही खेल रहे हैं. किसी का कोई पर्सनल एजेंडा नहीं है.

भारत ने दूसरे वनडे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को विश्राम दिया था.भारत यह मैच छह विकेट से हार गया था। उसने पहला मैच पांच विकेट से जीता था.जडेजा ने कहा, ‘यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप से पहले हो रही है जिसमें कि हम प्रयोग कर सकते हैं.इसमें हम नए संयोजन आजमा सकते हैं.इससे हमें टीम के संतुलन, मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में पता चल जाएगा.

Back to top button