x
खेल

जानें कितने पढ़े-लिखे हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां रविवार से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. भारत ने कभी भी साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, ऐसे में क्रिकेट फैंस को इस बार विराट कोहली ब्रिगेड से काफी उम्मीदे हैं. इस दौरे पर पहुंचे क्रिकेटर्स के बारे में फैंस लगातार कई चीज़ें जानना चाह रहे हैं, ऐसे में हम आपको ये बताते हैं कि टीम इंडिया के किस प्लेयर ने कितनी पढ़ाई की है. क्योंकि टीम इंडिया में कोई इंजीनियर है तो किसी को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी.

1. रविचंद्रन अश्विन: अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में बने रहे रविचंद्रन अश्विन लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. वह बॉलिंग करते वक्त माइंडगेम खेलने के लिए भी जाने जाते हैं, खास बात ये है कि अश्विन इंजीनियर हैं. चेन्नई के बड़े कॉलेज से अश्विन ने बीटेक की है.

2. अजिंक्य रहाणे: हाल ही में टेस्ट टीम में टीम इंडिया की उप-कप्तानी से हटाए गए अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अगर उनकी एजुकेशन को देखें, तो रहाणे ने मुंबई की एक यूनिवर्सिटी से बैचलर्स इन कॉमर्स की है.

3. विराट कोहली: कप्तान विराट कोहली स्कूल टाइम से ही क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई की कुर्बानी देनी पड़ी. विराट कोहली ने नई दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से 12वीं की है.

4. जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया की नई पेस बैटरी जसप्रीत बुमराह पर अफ्रीका में सीरीज़ जिताने का दारोमदार है. बुमराह ने अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से इंटरमीडियट की पढ़ाई की है.

5. राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की गिनती सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स में होती है. उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से कॉमर्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. जब वह एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें टीम इंडिया का बुलावा आ गया था.

6. केएल राहुल: अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तान बने केएल राहुल ने मेंगलुरु से अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने NITK में हाई-स्कूल किया, इसके बाद क्रिकेट के चक्कर में बेंगलुरु शिफ्ट हुए जहां से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स किया.

7. मयंक अग्रवाल: बेंगलुरु से ही आने वाले मयंक अग्रवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहां से ही की थी. लेकिन बाद में उन्होंने मशहूर जैन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया.

8. श्रेयस अय्यर: टेस्ट टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर ने मुंबई के डॉन बोस्को हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने आर.ए. पोडार कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की.

Back to top button