Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

67 के उम्र में Anupam Kher ने शेयर किया शर्टलेस फोटो, अंडरवेयर पहने दिखाया बॉडी

मुंबई – अभिनेता अनुपम खेर का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अनुपम खेर आज 67 साल के हो गए हैं. 7 मार्च 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम खेर ने अपने बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक ब्लैक एंड व्हाइट और एक कलर्ड है. दोनों ही फोटो में वो तन कर बैठे पोज़ दे रहे हैं.

उन्होंने इसे शेयर कर खुद को बर्थडे विश भी किया है. अनुपम ने फोटो के कैप्शन में लिखा- आज मैं अपना 67वां साल शुरू कर रहा हूं. मैं अपनी नई सोच को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. 37 साल पहले आपको एक यंग एक्टर मिला था जिसने 65 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी. मैंने एक आर्टिस्ट के रूप में खुद में हर किरदार तलाशने की कोशिश की है. मेरा एक सपना था कि मैं अपनी फिटनेस पर गंभीरता से ध्यान दूं. और खुद को बेहतर तरीके से पेश कर सकूं. मैंने ऐसा करना शुरू कर दिया है.इस जर्नी को आपसे शेयर करना चाहता हूं. मैं अपने अच्छे और बुरे दिन आपसे शेयर करूंगा. मुझे शुभकामनाएं दें! ये 2022 है.

उन्होंने साल 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1984 में फिल्म ‘सारांश’ से जिसमें 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था जो अपने बेटे को खो देता है. बता दें, सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्‍हें ‘स्‍कूल ऑफ एक्टिंग’ भी कहते हैं. खेर की पढ़ाई शिमला के डी.ए.वी. स्‍कूल से हुई है और वे नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्‍यक्ष भी रहे हैं. सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्‍मान भी मिल चुका है.

Back to top button