Close
खेल

Ind vs Eng: ICC की तरफ से KL राहुल को झटका, दी ये सजा

ओवल – इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट से भारत के लिए बुरी खबर है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फिट नहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ी इसके चलते चौथे दिन के खेल में फील्डिंग के लिए नहीं उतरेंगे। रोहित शर्मा के बाएं घुटने और पुजारा के बाएं टखने में दर्द है। ऐसे में दोनों मैदान में नहीं उतरेंगे। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है।

इसके अलावा टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करना महंगा पड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। राहुल को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, ‘इसके अलावा राहुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक ‘डिमेरिट’ अंक जोड़ दिया गया है। राहुल की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है। यह घटना मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में हुई. राहुल कैच आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए थे। राहुल ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में गई थी। मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया। रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद राहुल के बल्ले से लगी थी, लेकिन भारतीय ओपनर इस फैसले से नाखुश थे। राहुल ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए।

Back to top button