Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब कृति सेनन हुई बोल्ड, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बेहद सेक्सी

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। हसीना ने विमन सेंट्रिक फिल्म में काम करके अपने टैलेंट की एक झलक फैंस को दिखाकर अपनी एक्टिंग का सबूत भी दिया है। वहीं जब बात फैशन की आती है, तो कृति हमेशा ही अपने आउटफिट्स से दिल जीतती हैं। अदाकारा के पास फैशनेबल क्लोद्स की भरमार है, जिसमें वह सबसे ज्यादा मिनी ड्रेसेस को वेअर करना पसंद करती हैं।

हाल ही में अभिनेत्री कृति सेनन ने ब्लैक ड्रेस में रैंप वॉक किया तो हर किसी की नजरें उनके कॉन्फीडेंट अंदाज पर थमी रह गई. कृति सेनन के लुक की बात करें तो लैक्मे फैशन वीक में रैप वॉक करते समय उन्होंने ब्लैक स्कर्ट टॉप कैरी की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने जहां ब्रालेट ट्यूब टॉप कैरी किया तो वहीं नीचे जालीदार स्कर्ट कृति को बेहद हॉट लुक दे रही थी. इसके साथ ही उनके ड्रेस में पीछे की तरफ विंग लुक दिया गया था जिसे कृति ने अपने दोनों हाथों पर कैरी किया था.

इस दौरान एक्ट्रेस ने एसेसीरीज के नाम पर सिर्फ लंबे क्रिस्टल लुक वाले ईयरपीस कैरी किए थे. डार्क आई मेकअप के साथ कृति ने इस दौरान मिनिमल मेक अप किया था. इसके साथ कृति के खुले बाल उन्हें बेहद रिफ्रेशिंग लुक दे रहे थे. रैंप पर वॉक करते हुए कृति ने अपनी ड्रेस को लहराते हुए एक से एक शानदार पोज दिए. सोशल मीडिया पर कृति का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है. फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक खूब पसंद आ रहा है. इस दौरान कृति सेनन फैशन डिजाइनर तरुण तिहलानी को रिप्रेजेंट करने के लिए रैंप पर उतरीं थीं. तरुण तिहलानी की इस ब्लैक ड्रेस में कृति बला सी खूबसूरत नजर आईं.

Back to top button