बॉबी देओल ने वाइफ को दिया कामबायी का श्रेय,अबरार बीवी के साथ दिखा हसता
मुंबई – बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी। उनकी पहली फिल्म थी ‘बरसात’। अभिनेता के तौर पर बॉबी को पहचान तो मिली, लेकिन उस तरह की सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाह थी। कई सालों तक तो बॉबी को काम भी नहीं मिला। ‘आश्रम’ से विलेन के रूप में कमबैक करने वाले बॉबी देओल के लिए ‘एनिमल’ (Animal) ने बाजी पलट दी। कुछ देर के सीक्वेंस भर ने बॉबी ने दर्शकों के दिलों में अपनी वो जगह बना ली, जिसके लिए वह सालों से तरस रहे थे।
बॉबी देओल पत्नी का हाथ थामे नजर आए
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर पहुंचे बॉबी देओल पत्नी का हाथ थामे नजर आए. बॉबी देओल ने व्हाइट पैंट के साथ ग्रे कलर की थिन फेब्रिक की शर्ट पहनी थी जिस पर सेल्फ डिजाइन नजर आ रही थी. इस लुक को उन्होंने पॉनीटेल और बियर्ड लुक के साथ कंप्लीट किया था. साथ में पेयर किए थे ब्राउन कलर के फुटवियर. इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके लुक को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रही थीं. जो मिडी ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही थीं. वैसे तो दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी लेकिन बॉबी देओल का लुक फैंस को कुछ ज्यादा ही इंप्रेसिव लगा.
बॉबी देओल ने पत्नी को कभी भी काम करने से नहीं रोका
एनिमल’ में अबरार (विलेन) की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) को दिया। साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को कभी भी काम करने से नहीं रोका है। तान्या एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं।बॉबी देओल ने बताया कि वह बहुत ओपेन माइंडेड हैं। वह अपने पिता धर्मेंद्र की तरह नहीं हैं। उनका कहना है कि जब वह बड़े हो रहे थे, तब उनका अपने पिता के साथ बॉन्ड क्लोज नहीं था।। हालांकि, उनका अपने बेटों के साथ ऐसा रिश्ता नहीं है।
बॉबी देओल ने पत्नी तान्या की लव स्टोरी
बॉबी फैमिली मैन हैं लिहाजा परिवार को काफी अहमियत देते हैं तो वहीं तान्या ने भी बॉबी के हर दौर में उन्हें सपोर्ट किया. एक वक्त ऐसा भी रहा जब बॉबी बैक टू बैक फ्लॉप द रहे थे और कई साल उन्हें घर तक बेरोजगार बैठना पड़ा. लेकिन उस वक्त भी कभी इनके बीच किसी तरह के अनबन की खबरें नहीं आईं.लेकिन एक्टिंग की जिंदगी असल में बदली 1996 में जब उनकी शादी तान्या आहूजा से हुई जिन्हें वो एक नजर में ही दिल दे बैठे थे. फिल्मों में काम करने वाले बॉबी की लव स्टोरी खुद भी काफी फिल्मी है. डेब्यू के बाद एक रेस्टोरेंट में बैठे बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी. तब वो ना तो उन्हें जानते थे और ना ही उनके नाम का उन्हें पता था.जब तान्या बॉबी को पसंद करने लगीं तो बॉबी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने की खास तैयारी की थी. उन्हें सरप्राइज देने के लिए वो उन्हें उसी रेस्टोरेंट में ले गए जहां उन्होंने पहली बार तान्या को देखा था. तब रेस्टोरेंट में उन्होंने तान्या को प्रपोज किया और उन्होंने भी हामी भरने में जरा भी देर नहीं की.इस बारे में बॉबी ने घर पर भी बता दिया और चूंकि तान्या फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थीं लिहाजा धर्मेंद्र ने इस रिश्ते से बिल्कुल भी ऐतराज नहीं जताया और डेब्यू के अगले ही साल यानि 1996 में बॉबी ने दूसरी शादी कर ली और तब से लेकर अब तक 27 साल हो चुके हैं और दोनों आज भी साथ है.