Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa Box Office Collection : फिल्म ने की बंपर ओपनिंग

मुंबई – कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म भूल भुलैया 2 शुक्रवार 20 मई को रिलीज हो गई है और फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. अनीस बज्मी की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है. 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी का कलेक्शन उनकी अब तक की सभी फिल्मों में पहले दिन की कमाई के हिसाब से बेस्ट रहा. बता दें कि पिछले कुच समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का ही जलवा था, केवल कश्मीर फाइल्स ही एक ऐसी फिल्म थी, जिसने कोरोना के बाद 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. लेकिन अब कार्तिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है.

जर्सी, रनवे 34, हीरोपंती 2 और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों के पिट जाने के बाद बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से एक बड़ी ओपनिंग पाने का इंतजार कर रहा था. ऐसे में कियारा आडवाणी और तब्बू की मुख्य भूमिकाओं वाली भूल भुलैया 2 आते ही अपना जादू चला दिया है और ‘भूल भुलैया 2’ के लिए शुरुआती अनुमानों में 14 करोड़ के कलेक्शन का दावा किया जा रहा है. अनीस बज्मी की तरफ से डायरेक्ट की गई ‘भूल भुलिया 2’ में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे कलाकार शामिल है.

बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी के रिलीज होने का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की फिल्म है. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि बच्चन पांडे न 13 करोड़ पहले दिन कमाए थे, लेकिन उसेक बाद फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

Back to top button