Close
भारत

PM नरेंद्र मोदी LAC विवाद के बीच China को कहा नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली – अरुणाचल प्रदेश में तवांग मॉनेस्ट्री के मॉन्क लामा येशी खावो ने ड्रैगन को चेताया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि यह साल 2022 है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल और शासन है। ऐसे में वह किसी को भी छोड़ेंगे नहीं। दरअसल, उनकी यह टिप्पणी पीएम के उस बयान के संदर्भ में आई, जिसमें उन्होंने गलवान झड़प के समय कहा था कि अगर भारत को कोई उकसाएगा तो हमारा देश भी उसका जवाब देना जानता है। हम किसी को छोड़ेंगे नहीं।

रविवार को पूर्वोत्तर परिषद (NEC) का स्वर्ण जयंती समारोह भी आयोजित किया जा रहा है. मेघालय की राजधानी शिलांग में यह कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी इसमें हिस्सा लेंगे. पीएम के शेड्यूल के मुताबिक, सुबह साढ़े दस बजे वह शिलांग स्थित कन्वेंशन सेंटर में पूर्वोतर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह लगभग 11:30 बजे पीएम मोदी शिलांग में सार्वजनिक समारोह में पहुंचेंगे और परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्याल करेंगे. मेघालय के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा जाएंगे. राजधानी अगरतला में वह दोपहर करीब 2:45 बजे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

बकौल लामा, “पहले यह (तवांग, जो अब नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल में है) तिबत का हिस्सा हुआ करता था। चीन की सरकार ने तब तिबत की जमीन छीन ली थी…वे लोग कहते हैं कि यह भी उनका है। पर असल में यह हिस्सा उनका नहीं है। वे झूठ ही बोलते हैं कि यह उनका हिस्सा है। चीन खुद तिबत सरकार छीन कर बैठा है। उन लोगों का कुछ भी उसमें हक नहीं बनता है।”

Back to top button