Close
मनोरंजन

अक्षय कुमार ने सुबह के 4 बजे कपिल शर्मा की बजाए बेंड -वीडियो

मुंबई – कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ 4 बजे उठकर जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. 54 साल के अभिनेता यंग सितारों को भी कड़ी टक्कर देते हैं. हालांकि, हाल ही में अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भारी पड़ गया.

मजेदार वीडियो उनकी अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) के प्रमोशन को लेकर बनाया गया है. एक्टर की ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा साल 2017 की ‘मिस वर्ल्ड’ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, अली फजल, सोनू सूद, अशुतोष राणा, मानव विज जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे.

अक्षय कुमार ने 27 मई 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा से होती है, जो रात को बिना सोए सुबह चार बजे अक्षय कुमार के घर में पहुंचते हैं. अक्षय कुमार अपने जिम में कपिल का इंतजार करते हैं और एक्टर कॉमेडियन को साथ में वर्कआउट करवाते हैं. आखिर में दोनों तीरांदाजी करते भी दिखाई देते हैं. हालांकि, थोड़ी ही देर में कपिल की हालत खराब हो जाती है और वह वहां से फरार हो जाते हैं.

Back to top button