Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

KRK का बड़ा फैसला, Attack देखने के बाद फिल्म रिव्यू ना करने का किया ऐलान

मुंबई – सिनेमा जगत से एक चौंकाने वाली खबर आई है. जिसे सुन आपकी हंसी छूट जाएगी. आप कहेंगे चौंकाने वाली खबर में हंसी कैसे छूट सकती है? बात कुछ ऐसी है कि मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने फिल्म रिव्यू करना छोड़ दिया है. फिल्म रिव्यू क्विट करने का ये ऐलान खुद केआरके (KRK) ने किया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) उनकी आखिरी मूवी है जिसका उन्होंने रिव्यू किया है.

वैसे आपने केआरके की इस बात को सीरियसली नहीं लिया होगा ना? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नहीं लिया है. लोगों का कहना है कि केआरके ने ऐसा ऐलान कर अप्रैल भूल बनाया है. लोग केआरके की इस हिस्टोरिकल अनाउंसमेंट पर मजे ले रहे हैं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा है- आज मैंने फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दिया है. अटैक का रिव्यू मेरा आखिरी रिव्यू होगा.

केआरके (KRK) के इस ऐलान पर एक यूजर ने फनी कमेंट कर लिखा- जल्दी निकल लो भाई. इतने दिनों से यही बोल रहे हो पर जाते नहीं हो. दूसरे ने लिखा- थैंक्यू , अब दफा हो जाओ. एक यूजर लिखता है- भाई अप्रैल फूल बना रहा है. एक यूजर लिखता है- बहुत अच्छा काम किया. बहुत पहले छोड़ देनी चाहिए थी. लेकिन कोई नहीं जल्दी समझ गए आप. कई लोगों ने केआरके को झूठा भी बताया है. लोग लिख रहे कि केआरके (KRK) के इस फैसले से किसी को फर्क नहीं पड़ता. लोग खुश हो रहे हैं. तो कोई इसे अप्रैल फूल बता रहा.

Back to top button