Close
भारत

PM मोदी ने दिया Vande Bharat को हरी झंडी,मिला तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों गिफ्ट

नई दिल्ली – पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज #ArmyDay भी है. हर भारतीय को सेना पर गर्व है. राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, इसकी वीरता अद्वितीय है.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सिकंदराबाद में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है.मैं दोनों राज्यों के लोगों को ट्रेन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं. आज सेना दिवस भी है. अपनी सेना पर देश के हर नागरिक को गर्व है. इस समय पोंगल, माघ बीहू, मकर संक्राति, उत्तरायन का भी उत्साह दिखाई दे रहा है.उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा. इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच लगने वाला समय भी अब कम हो जाएगा. ये ट्रेन एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ने वाली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो हर चीज का सर्वश्रेष्ठ चाहता है. यह उस भारत का प्रतीक है जो अपने सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है. यह उस भारत का प्रतीक है जो औपनिवेशिक मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम विकसित करने पर बहुत तेजी से काम हो रहा है. तेलंगाना में रेलवे का बजट 250 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 3,000 करोड़ रुपए हो गया है.

Back to top button