x
ट्रेंडिंगभारत

कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ?जिसके बयान पर छिड़ गया विवाद -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच फैलाने के आरोप में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने हिरासत में ले लिया। मौलाना को मुंबई के घाटकोपर इलाके में हिरासत में लिया गया। इसके बाद थाने के बाहर बड़ी संख्या में मौलाना के समर्थकों की भीड़ जुट गई। इस रिपोर्ट में जानिए कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्या कहा था कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।मौलाना मुफ्ती ने बीती 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे विवादित बताया जा रहा है। इसे लेकर मौलाना और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आयोजकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

कौन हैं मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी?

मौलाना मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार वह इस्लामी रिसर्च स्कॉलर हैं। वह जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक भी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मौलाना मुफ्ती को कई सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय देखा गया है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है।

क्या बोले थे मौलाना जो शुरू हुआ विवाद

रिपोर्ट्स के अनुसार जूनागढ़ में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने कहा था कि अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा। कथित वीडियो में उन्हें इस्लाम के पैगंबर की बातें मानने पर जोर देते हुए लब्बैक या रसूलल्लाह का नारा लगाते हैं जिसे भीड़ भी दोहराती सुनाई देती है।

मौलाना को ले जाने नहीं दे रहे समर्थक

जानकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती के समर्थकों ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से ही घाटकोपर पुलिस थाने को घेरकर रखा है। मुंबई पुलिस उन्हें हटाने की कई कोशिशें कर चुकी है लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, गुजरात एटीएस ने स्पष्ट कह दिया है कि वह मुफ्ती को गिरफ्तार करके ही ले जाएगी। इसी भीड़ के दम पर ये ऐसे बयान देते हैं।

पुलिस ने क्यों लिया हिरासत में

जूनागढ़ में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने 31 जनवरी की रात को ‘बी’ डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण था। भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच फैलाने के आरोप में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने हिरासत में ले लिया। मौलाना को मुंबई के घाटकोपर इलाके में हिरासत में लिया गया।

भड़काऊ भाषण में कही ये बातें

जूनागढ़ में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने कहा था कि अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा। आज वक्त है, हमारा दौर आएगा! इस दौरान उसने कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। मौलाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियों में वो लोगों से इस्लाम के पैगंबर की बातें मानने पर जोर देता है और लब्बैक या रसूलल्लाह का नारा लगाते है जिसे भीड़ भी दोहराती सुनाई देती है।

मौलाना ने माइक के जरिए समर्थकों से की अपील

इससे पहले हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस स्टेशन से ही मौलाना ने माइक के जरिए समर्थकों से अपील की। उन्होंने कहा- ”जोश में होश नहीं खोने चाहिए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई क्रिमिनल नहीं हूं। जो भी जांच पुलिस को करनी है, वे करेंगे। मैं इसमें पूरा सहयोग करूंगा। आपको भी करना चाहिए।” मौलाना ने आगे कहा- ”ट्रैफिक और माहौल के चलते लॉ एंड ऑर्डर का मसला पैदा हो सकता है। इसलिए मेरी अपील है कि इस जगह को खाली कर दें। मौलाना ने आगे कहा कि जो होगा, अच्छा ही होगा।” बता दें कि फिलहाल सलमान अजहरी पुलिस हिरासत में हैं।

सिविल ड्रेस में घर आए थे पुलिसकर्मी

इधर, मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के वकील वाहिद शेख ने बताया कि सलमान अजहरी के घर पर सुबह के समय सिविल ड्रेस में 35-40 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हमने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी। पुलिस ने बस इतना बताया कि गुजरात में 153 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी उनके साथ पुलिस स्टेशन आए और सहयोग भी किया।

क्या है पूरा मामला?

पूरा विवाद जूनागढ़ में मौलाना की एक सभा से जुड़ा है। उन्होंने कहा था- ”अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा।” इसके साथ ही उन्होंने विवादित और भड़काऊ भाषण दिया।दरअसल हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में हिरासत में लिए गए मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने समर्थकों से विरोध न करने का अनुरोध किया और कहा कि “न तो मैं अपराधी हूं और न ही किसी अपराध पर मुझे यहां लाया गया है. वे जरूरी जांच कर रहे हैं और मैं मैं भी उनका सहयोग कर रहा हूं  और आप भी करिए. अगर मेरे भाग्य में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप सब ये जगह खाली कर दीजिए.”

Back to top button