Close
मनोरंजन

राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी खिलाफ की शिकायत,आदिल गिरफ्तार

मुंबई – राखी सावंत की जिंदगी से एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की शादी टूटने के कगार पर है। राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदिल दुर्रानी को हिरासत में ले लिया है। बताते चलें कि राखी सावंत ने आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी ने उनके पैसों का दुरुपयोग कर रहे है। राखी सावंत ने ये भी आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी की वजह से उनकी मां का निधन हुआ है।

राखी सावंत की शिकायत के बाद मंगलवार को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने आदिल खान दुर्रानी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए आदिल से पूछताछ कर रही है। इस बीच अब राखी सावंत का लेटेस्ट बयान सामने आया है. दरअसल, पैपराजी के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट वीडियो में राखी सावंत पैपराजी के सामने अपना बयान देती हुई नजर आ रही हैं.इस दौरान राखी सावंत ने बताया है-‘पुलिस की हिरासत में जाने से पहले आदिल खान मेरे घर पर सुबह मुझे मारने आया था, इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस स्टेशन कॉल किया। आदिल के साथ मेरा कोई पैचअप नहीं हुआ है. इंसान धमकियां देता है और कहता है कि मैंने उसकी मीडिया में बदनामी कर दी.’

राखी सावंत कह रही हैं, ‘मेरे घर पर आदिल दुर्रानी अभी मिलने आए थे। मैंने एफआईआर किया था और पुलिस ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया है।’ राखी सावंद आगे रोते हुए कहती हैं, ‘ये कोई मीडिया या नाटक नहीं है। मेरी जिंदगी खराब की है इसने। मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है। कुरान पर हाथ रखकर भी इसने मेरे साथ चीटिंग की है।’ बताते चलें पिछले सप्ताह राखी सावंत ने खुलासा किया था कि आदिल दुर्रानी का शादी के बाद अफेयर चल रहा है। राखी सावंत ने हाल ही में आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड के नाम बताया था।

Back to top button