Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ओपन ब्लेजर में बेटे अरहान साथ पोज देती दिखी मलाइका अरोड़ा,बुरी तरह हुई ट्रोल फोटो

मुंबई – 25 जुलाई की रात को मुंबई में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जहां पर कई बॉलीवुड हस्तियों का मेला लगा था। इसी कड़ी में फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मलाइका फिल्म की स्क्रीनिंग पर काफी बोल्ड कपड़े पहनकर पहुंची थीं।

मलाइका की ये तस्वीरें कैफे से बाहर आते वक्त की हैं. जहां उनका 20 साल का बेटा अरहान एक्ट्रेस के साथ नजर आया। तस्वीरों में अरहान ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्राउन ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सिप पर एक टोपी भी लगाई हुई है।

मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशन को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। कई बार तो वह अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं। लोग उनके अतरंगी कपड़ों को देखकर तरह तरह की बातें करने लगते हैं। कुछ दिनों पहले ही मलाइका अरोड़ा 3 लाख की हुडी ड्रेस पहनकर मुंबई के एक सौलून में पहुच गई थीं जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। वहीं इस बार वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपने बेटे अरहान के साथ बोल्ड ड्रेस में नजर आईं।

Back to top button