Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बेहद ग्लैमरस हैं Shreyas Talpade की वाइफ दीप्ति तलपड़े

मुंबई – मराठी फिल्म से गुजरते हुए बहुत कम अभिनेताओं ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और ऊर्जावान अभिनय से अपने दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया। उपेंद्र लिमये, सचिन खेडेकर, विक्रम गोखले, राधिका आप्टे, वर्षा उसगांवकर, सईं ताम्हंणकर जैसे कई कलाकारों ने अपने अनोखे अंदाज से बॉलीवुड में काफी लोकप्रियता हासिल की है. इसमें सबसे पहले श्रेयस तलपड़े का नाम लेना होगा। श्रेयस तलपड़े ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी सीरियल से की थी।

आज हम बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति तलपड़े की बात कर रहे है। दीप्ति तलपड़े और श्रेयस तलपड़े की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। श्रेयस तलपड़े और दीप्ति तलपडे एक दूसरे के साथ खुश हैं कितने खुश हैं ये उनकी तस्वीरों से जाहिर होता है। श्रेयस तलपड़े और दीप्ति तलपडे की शादी को काफी साल हो चुके हैं। ये कपल पहली बार कॉलेज में मिला था। श्रेयस तलपड़े उनके कॉलेज में एक इंवेट के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान वो श्रेयस एक सेलेब्रिटी के तौर पर पहुंचे थे। इसी कॉलेज में मेरी दीप्ति से मुलाकात हुई थी और मैं पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठा था। दीप्ति ही पहली और आखिरी लड़की रही है जिसे उन्होंने प्यार किया। आज ये कपल एक बेटी के माता-पिता है। श्रेयस तलपड़े जितना अपने प्रोफेशन लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में कुछ बात करना पसंद नहीं करते हैं. वह बखूबी जानते हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच कैसे डिस्टेंस रखा जाए. हालांकि इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर श्रेयस तलपड़े की वाइफ दीप्ति तलपड़े की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह बलां की खूबसूरत लग रही हैं।

दीप्ति तलपड़े अपने लुक्स के लिए बी-टाउन में फेमस हैं, अक्सर उन्हें एक्टर के साथ पार्टी इवेंट में स्पॉट किया जाता है. इसके अवाला श्रेयस कभी-कभी अपनी लविंग वाइफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर वाहवाही बटोरते रहते हैं. श्रेयस हर तीज-त्यौहार को अपनी फैमिली के साथ मनाना पंसद करते हैं. इस बात का सबूत एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां वह अक्सर अपने फैमिली गेट टूगेदर की फोटो शेयर रहते हैं.

Back to top button