Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जेल स्टाफ ने आर्यन को बताया ‘आपको मिल गई बेल’, इस दौरान ऐसा था आर्यन का रिएक्शन

मुंबई – 28 अक्टूबर को जब आर्यन ख़ान को ये बताया गया कि आखिरकार उन्हें बेल मिल गई है तो उनके चेहरे पर सुकून आ गया। आर्यन के चेहरे पर इस बात की खुशी साफ दिखी कि अब वो अपने घर ‘मन्नत’ वापस लौट पाएंगे। खबर के मुताबिक शाम को जब पुलिसकर्मियों नें उन्हें बताया कि उनकी ज़मानत अर्जी मंज़ूर हो गई है तो उनके चेहरे पर खुशी साफ नज़र आई, इतना ही नहीं आर्यन ने पुलिसकर्मियों का शुक्रियाअदा भी किया।

आर्यन को शाम करीब 6 बजे जेल स्टाआफ ने बैरक में जाकर यह खबर दी थी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि आर्यन ने जेल में कुछ कैदियों से वादा किया है कि वो उनके परिवार की आर्थिक मदद करेंगे। इसके अलावा आर्यन उनकी कानूनी मदद भी करेंगे। खबर के मुताबिक शाहरुख और गौरी से उनके दोस्त लगातार संपर्क में थे। आर्यन के बेल की खबर जैसे ही गौरी को मिली उनके दोस्त उन्हें फोन कर बधाई देने लगे और गौरी फोन पर ही बात करते करते रोने लगीं।

वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख को भी जब ये पता चला तो उनकी भी आखों में आंसू आ गए। वहीं सुहाना ख़ान ने भी भाई की रिहाई के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पापा और भाई के लिए प्यार जाहिर किया है।

Back to top button