Close
ट्रेंडिंगविश्व

अजीब शोख!! पैदल चलने से बचने के लिए साल में 39 बार बुलाई एम्बुलेंस

ताइवान – हम सभी को अपने आसपास कुछ ऐसे लोगो का अनुभव जरूर हुआ होगा जो किसी भी काम को टालने के लिए अजीबो-गरीब बहाने बनाता हो। लेकिन क्या कभी आपने ऐसा व्यक्ति देखा होगा जो अपने फायदे के लिए देश में नागरिको के लिए उपयोग में लेने वाली सेवाओं का अपने निजी काम में इस्तमाल करे।

एक ऐसी ही अजीब सोख रखने वाले शक्श की खबर ताइवान से सामने आ रही है। ताइवान का एक व्यक्ति सुपरमार्केट से अस्पताल जाने के लिए कई बार एम्बुलेंस बुला चुका है। उसका इरादा इलाज कराने का नहीं बल्कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल ‘फ्री टैक्सी’ के रूप में करने का है। वो एम्बुलेंस उसे सुपरमार्केट से पिक करे क्योंकि वह घर तक पैदल चलकर नहीं जाना चाहता, जो अस्पताल के ठीक बगल में है।

रिपोर्ट के मुताबिक जब पिछले साल रेकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि वांग सरनेम वाला व्यक्ति साल में 39 बार मुफ्त टैक्सी के रूप में एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर चुका है। वांग ने बार-बार बीमार होने का बहाना बनाकर उसे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई। वांग के नाटक का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल ने देखा कि वह हर बार एम्बुलेंस बुलाने के बाद बिना चेक-अप कराए ही अपने आप अस्पताल से चला गया।

वांग के द्वारा इस घटना के हर रोज दोहराता हुए देखने के बाद चिकित्सा कर्मचारियों ने पुलिस को वांग के सार्वजनिक सेवाओं का गलत इस्तेमाल करने के बारे में सूचित किया। इस पर वांग ने पुलिस को अपशब्द कहे। जिसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह एक बार फिर अपनी सुविधा के लिए सामाजिक संसाधनों का गलत इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। आपातकालीन रोगियों को ताइवान में निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को नि: शुल्क बुलाया जा सकता है।

Back to top button