Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहिद कपूर की बहन आज लेंगी सात फेरे -देखे फोटो

मुंबई – बॉलीवुड स्टार सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर अभिनेता सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी करने के लिए तैयार हैं। ये ग्रैंड वेडिंग बुधवार को महाबलेश्वर में होगी। ऐसे में वहीं मंगलवार को कपल की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर का नाम भी जुड़ गया है. जल्द ही सनाह भी दुल्हन के लिबास में नजर आने वाली हैं. अब सनाह की शादी के फंक्शन्स की वीडियोज और फोटोज भी सामने आ चुकी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Vivaan Shah (@thesurrealvivaanshah)

सनाह और मयंक की शादी 2 मार्च यानी कि आज ही महाबलेश्वर में होने वाली है. परिवार के सभी सदस्य वेन्यू पर भी पहुंच चुके हैं. सनाह और मयंक की शादी में दोनों परिवारों के अलावा करीबी दोस्तों को भी शामिल किया गया है.

उनकी कजिन सना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया, वीडियो में जल्द होने वाले दूल्हा-दुल्हन का ढोल की थाप पर स्वागत किया जा रहा है.गुलाबी पारंपरिक पोशाक में सना अपनी शादी के समारोह में मेहमानों का हाथ हिलाती हुई दिखाई दे रही हैं और मयंक उसका हाथ पकड़कर उसके पास खड़े हैं. शादी की रस्मों का ये इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Back to top button