Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

येलो मोनोकिनी और रेड बिकिनी में नजर आई प्रियंका चोपड़ा, देखें कुछ शानदार तस्वीरे

मुंबई – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक शानदार दिन को एन्जॉय किया है. उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने एन्जॉय करने की तस्वीरें शेयर की हैं. इस सीरीज की पहली तस्वीर में वे पीले रंग के स्विमसूट में थीं. प्रियंका चोपड़ा ने स्पेन के वेलेंसिया में एक याच पर मस्ती करने और पानी में तैरते हुए खुद की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

इस फोटो में वे अपने डॉग ‘डायना’ को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस इमेज में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा अपनी बेटी की अंगुली पकड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का डॉग डायना भी फोटो में दिखाई दे रहा है. प्रियंका चोपडा इस इमेज में यलो कलर के स्विमसूट में सनकिस्ड पोज दे रही हैं. इस दौरान वे व्हाइट कलर की हैट पहनी हुई हैं और उन्होंने ब्लू कलर का सनग्लास भी लगाया हुआ है.

प्रियंका छुट्टी के दिन फुल मस्ती करने के मूड में थीं, तो भला वे स्विमिंग कैसे नहीं करतीं! उन्होंने वेलेंसिया में तैराकी भी की. स्विमिंग के बाद प्रियंका ने हंसते हुए इस अंदाज में फोटो खिंचाए. इस इमेज में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा, कॉस्ट्यूम डिजाइनर सारा सेंसॉय, उनका डॉग डायना और एक्टर ओसी इखिले भी दिखाई दे रहे हैं.

इस फोटो में प्रियंका बहुत खुश नजर आ रही हैं. प्रियंका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘एक परफेक्ट डे ऑफ’ कल के बारे में.’ इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के पति निक जोनास ने लिखा है – ‘damn girl’. उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर की है.

Back to top button