Close
आईपीएल 2024खेल

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, बन रहे मजेदार मीम

नई दिल्लीः ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने मंगलवार को आईपीएल 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्‍शन में इतिहास रच दिया। कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा।पैट कमिंस का नाम आईपीएल 2024 नीलामी के दूसरे सेट में आया। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ जैसे ही कमिंस के नाम का एलान हुआ तो मुंबई, चेन्‍नई, बैंगलोर और हैदराबाद ने पैडल उठा दिए। 5 करोड़ तक जब बोली बढ़ी तो मुंबई और चेन्‍नई ने कमिंस को खरीदने से किनारा कर लिया।

सबसे महंगे खिलाड़ी बने कमिंस

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली शुरू हुई. कीमत बढ़ती रही जो 4.8 करोड़ रुपये से लेकर 7.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. फिर एक और छलांग लगाते हुए 8.4 करोड़ रुपये तक गई, इसके बाद ये दोनों टीम हट गईं और सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एंट्री मारी. आखिरी तक इन दोनों के बीच बोली लगती रही और कमिंस की कीमत 20 करोड़ के पार हो गई. आखिरकार हैदराबाद ने ये ‘जंग’ जीती और कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

सैम करन का रिकॉर्ड टूटा

कमिंस ने दो करोड़ रुपये के अंतर से करन को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने अपने नेतृत्‍व में हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाया था। इसके बाद उनके लिए दोहरी खुशी का पल रहा कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।बता दें कि पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैम करन को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्‍स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आरसीबी और एसआरएच के बीच जोरदार जंग

पैट पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई। बेस प्राइस 2 करोड़ से जो शुरुआत हुई तो 20.50 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी। दूसरी बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई तो 4.8 करोड़ तक दोनों टीमों में युद्ध होता रहा, लेकिन यहां से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एंट्री मारी। आरसीबी और चेन्नई के बीच 7.60 करोड़ तक रस्साकसी होती रही। इसके बाद मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद। इसके बाद तो गाड़ी सरपट दौड़ पड़ी।7.80 करोड़ में आरसीबी ने पैट कमिंस को खरीद लिया था कि सीएसके को पीछे हटना पड़ा। अब सनराइजर्स हैदराबाद भी बोली में कूद गई। बोली 10 करोड़ तक जा पहुंची है। इतना तो तय था कि कमिंस इस बार मालामाल हो गए हैं, लेकिन कोई नहीं रूक रहा था और बोली 20 करोड़ तक पहुंच गई। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में कमिंस को खरीद लिया।इसके बाद आरसीबी और एसआरएच के बीच जोरदार जंग हुई। दोनों तरफ से पैडल उठाने का चलन जारी रहा। पलक झपकते ही पैट कमिंस की बोली बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई। काफी मशक्‍कत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को खरीदने में कामयाब रही।

14 गेंदों पर जड़ा था अर्धशतक

साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर के लिए खेलते हुए पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. ये आईपीएल में संयुक्त दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. वह आईपीएल में 42 मैचों में कमिंस ने 8.54 के इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए और 359 रन बनाए हैं. कमिंस ने जून में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब दिलाया, इसके बाद इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखी और फिर भारत को घरेलू मैदान पर हराकर वनडे विश्व कप जीता.
सैम करन का रिकॉर्ड टूटा

पहले भी बन चुके हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले साल 2020 में भी पैट कमिंस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल कमिंस ने अपनी पुरानी सबसे मोटी कमाई को पांच करोड़ रुपये के अंतर से पीछे छोड़ा है।

बन रहे मजेदार मीम

बल्ले से भी दे सकते हैं योगदान

30 साल के पैट कमिंस ने अभी तक 56 टेस्ट, 88 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 242, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 55 विकेट लिए हैं. टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट है. ओवरऑल टी20 करियर में उन्होंने 143 विकेट लिए हैं जबकि 3 अर्धशतकों की मदद से 693 रन जोड़े हैं.

कमिंस का आईपीएल करियर

पैट कमिंस ने 2014 में आईपीएल डेब्‍यू किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने अब तक आईपीएल में 42 मैच खेले हैं। उन्‍होंने इसमें 45 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट लेना है।कमिंस ने पिछले साल आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्‍होंने 2022 में 5 मैचों में सात विकेट लिए थे। वहीं पैट कमिंस ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट लेना रहा।

जीता 2023 का वर्ल्ड कप

शायद पैट कमिंस को भी विश्वास नहीं रहा होगा कि उनके लिए इतनी मारा-मारी होगी। पिछले सीजन में कमिंस ने आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था। इससे पहले वह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। उल्लेखनीय है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।

सबसे महंगे खिलाड़ी आईपीएल 2024

पैट कमिंस- 20 करोड़ 50 लाख (सनराइजर्स हैदराबाद)
डेरिल मिशेल 14.00 करोड़ में सीएसके
हर्षल पटेल 11.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
रोवमेन पॉवेल 7.40 करोड़ (राजस्थान)क्रिस वोक्स- 4.20 करोड़ पंजाब किंग्स

साथी खिलाड़ी भी SRH में

बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी. लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया.ट्रेविस हेड इससे पहले साल 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं.

Back to top button