x
खेल

आज के दिन महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का हुआ था निधन,शोक में डूब गया था क्रिकेट जगत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः क्रिकेट में जब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात होती है तो डॉन ब्रैडमैन का नाम लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के रिकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई बरस लगे। हालांकि उनके कुछ रिकॉर्ड आज भी अटूट बने हुए हैं। 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनकी रनसंख्या के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है।

आज का इतिहास

आज का इतिहास हम सबके लिये खास अहमियत रखता है। आईये जानते हैं आज के दिन देश दुनिया में क्या घटित हुआ था। और किसका आज ही के दिन जन्म हुआ था। 2001 में आज ही के दिन ऑस्‍ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने अंतिम सांस ली थी। 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनकी रनसंख्या के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है।

औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 25 फरवरी, 2001 को 93 साल की उम्र में निधन हुआ था। क्रिकेट के मैदान पर ब्रैडमैन के नाम अनगिनत रिकॉर्ड रहे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे तेज शतकीय पारी का है, जिसे आज तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं छू पाया है। साल 1931 में ब्रैडमैन ने सिर्फ 22 गेंद में शतक जड़कर गेंदबाजों को दहला दिया था। उस समय क्रिकेट के मैदान पर शायद ही किसी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की ऐसी बेरहम पिटाई की होगी।
दरअसल 2 नवंबर 1931 को ब्लैक हीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के एक बीच एक मुकाबला खेला गया था। ब्रैडमैन ब्लैक हीथ इलेवन की तरफ से मैदान पर उतरे थे। इस मैच में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया कि गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गई। मैच में ब्लैक हीथ किए ब्रैडमैन ने अकेले 256 रनों की पारी खेली थी। वहीं लिथगो इलेवन को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 358 रनों का लक्ष्य मिला था।

ब्रैडमैन के कुछ रिकॉर्ड

ब्रैडमैन के कुछ रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में प्रत्येक पारी में 100 रन बनाते हुए कुल 19 शतक बनाए। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड बाद में तोड़ दिया गया, लेकिन उस समय एक पारी में तिहरा शतक लगाना सपने जैसा था। उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर इस कारनामे को एक बार फिर अंजाम दिया था।

शुरू के तीन ओवर में ब्रैडमैन ने पूरा किया शतक

बता दें कि डॉन ब्रैडमैन इस मैच में शुरू के तीन ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। हालांकि उस दौरान एक ओवर में कुल 8 गेंद डाली जाती थी। ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन जुटाए। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए जबकि एक दो रन और एक सिंगल लिया।दूसरे ओवर में उन्होंने 40 रन जुटा लिए। इस ओवर में ब्रैड ने एक भी रन दौड़ कर नहीं लिया। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और चार चौके लगाए जबकि तीसरे ओवर में ब्रैडमैन ने तीन छक्के और दो चौके के साथ एक सिंगल लेकर कुल 27 रन जुटाए। इस तरह उन्होंने 22वें गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया।

टेस्ट में ब्रैडमैन के नाम 99.94 का औसत

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी जिनका टेस्ट में औसत 99.94 का है। ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 6996 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 12 दोहरा शतक लगाए जबकि उनके नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन का है।

आखिरी पारी में शून्य पर हुए थे आउट

इंग्लैंड के खिलाफ साल 1948 में द ओवल के मैदान पर डॉन ब्रैडमैन आखिरी बार जब बल्लेबाजी करने उतरे तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया. वहीं इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी ब्रैडमैन का स्वागत पिच के पास तालियों के साथ किया. हालांकि इसके ठीक 2 गेंद बाद ही पूरे मैदान पर सन्नाटा छा गया.इंग्लिश लेग स्पिन एरिक होलिस की गेंद पर अपनी पारी की दूसरे बॉल पर ब्रैडमैन बोल्ड हो गए. इसी के साथ उनके शानदार करियर का अंत जीरो के स्कोर के साथ हुआ. इस सीरीज में ब्रैडमैन ने 500 से अधिक रन बनाए थे जिसमें 2 शतकीय पारी भी शामिल थी. हालांकि वह करियर का अंत 100 के बल्लेबाजी औसत से करने में कामयाब नहीं हो सके. यदि ब्रैडमैन अपनी इस पारी में 4 रन बनाने में कामयाब होते तो वह इस मुकाम को हासिल कर लेते.

जब सचिन से की मुलाकात

डॉन ब्रैडमैन ने जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर ब्रैडमैन ने दो दिग्ग्ज क्रिकेटरों से मुलाकात की, जिसमें एक सचिन तेंदुलकर थे और दूसरे उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी शेन वार्न। आपको बता दें, सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका टेस्ट औसत 99 से ऊपर का रहा है।

कुछ ऐसा रहा डॉन ब्रैडमैन का करियर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 99.94 के बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 6996 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. इससे अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम पर 117 शतक और 69 अर्धशतकीय पारियां 234 मैचों में दर्ज है.

Back to top button