Close
राजनीति

CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी : मनोज तिवारी का दावा

लखनऊ – बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आज नया खुलासा किया है. मनोज तिवारी ने कुशीनगर के तुर्कपट्टी में बीजेपी को वोट देने की अपील के दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आपको वोट का बटन दबाकर खतरे को टालना है. मनोज तिवारी ने मंच से सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ़ इशारा करते हुए शिकारी बताया और कहा कि शिकारी आएगा, दाना डालेगा उसके बाद आपको पता ही है. मनोज तिवारी ने कहा कि जेल से गुंडे माफिया दस तारीख़ का इंतज़ार कर रहे हैं. कांग्रेस की प्रियंका गांधी को कहा कि योगी जी को धन्यवाद बोलना चाहिए जिनके राज में वह “लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा” पाई हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि सपा सरकार में सड़कों पर लड़कियों को रौंदने वाले अपराधी और बलात्कारी मंत्री बनते थे. इस बार माफियाओं की गर्मी उतरनी ही चाहिए.

कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा के पक्ष तुर्कपट्टी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. इसी सीट से सपा से स्वामीप्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मलाई वाले नेता हैं और बीजेपी भलाई वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और संस्कृति वाली पार्टी जो विकास करती है. मनोज तिवारी ने अपने एक्टर वाले अंदाज में लोगों को गीत गाकर भी सुनाया. उन्होंने मंच से कहा कि जेल से गुंडे माफिया 10 तारीख का इंतजार कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि हम इस बार 326 से ज्यादे सीटें जीत रहे हैं.

Back to top button