Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सोनू सूद ने पूरी की फैंस की अजीब सी डिमांड – सोनू ने शेयर की तस्वीरें

मुंबई – लॉकडाउन के दौरान रियल लाइफ मसीहा के नाम से मशहूर हुए एक्टर सोनू सूद ने तब से लेकर अभी तक लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। काम के अलावा जब भी, जैसे भी संभव हो पाता है सोनू सूद लोगों की मदद करते रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करके लोग उनसे मदद मांगते रहते हैं और एक्टर उनकी मदद भी करते हैं। हाल ही में सोनू सूद को ट्विटर पर एक अजीब सी डिमांड आई। एक फैन ने उनसे बिजली मीटर लगावाने की डिमांड की।

सोनू सूद ने अपने इस फैन की भी मदद की और उसके घर पर बिजली का मीटर लगवा दिया। इस ट्विटर यूजर ने कहा, ‘सर मेरे बिजली मीटर में डिसप्ले का प्रॉब्लम था जिसके चलते मेरा बिजली का बिल 1200 रुपये आ रहा है। मैं पिछले 2 महीने से बिजली विभाग के चक्कर काट रहा हूं लेकिन वो मेरा मीटर रिप्लेस नहीं कर रहे हैं। कृपया मदद करें।’

सोनू सूद के ढेरों फैंस ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। जहां तक सोनू सूद से अपनी दिक्कत शेयर करने वाले यूजर का सवाल है तो मीटर लग जाने के बाद उसने लिखा, ‘मैं ट्विटर पर बिजी था। बिजली का बिल भरना भूल गया। शुक्रिया सोनू मेरा मीटर मुझे वापस दिलवाने के लिए।’ तमाम अन्य यूजर्स ने सोनू सूद से अपने परेशानियां शेयर की हैं।

Back to top button