x
बिजनेस

RBI ने बढ़ाया रेपो रेट,फिर लोन की किश्ते होगी महगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है. मई में ही आरबीआई ने .40 फीसदी का रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया था. साथ ही तर्क ये दिया कि महंगाई बढ़ने की वजह से रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया जा रहा है. एक महीने में आरबीआई ने .90 की रेपो रेट में वृद्धि की है .सबसे पहले समझिए कि आखिर रेपो रेट में इज़ाफ़े से आपके होम लोन या फिर पर्सनल लोन पर ईएमआई कितनी बढ़ जाएगी.

आरबीआई रेपो रेट में इज़ाफ़ा करता है तो ये वो रेट होता है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. जब आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तब बैंक उस पर बैठक करके अपने होम लोन या फिर पर्सनल लोन की ईएमआई में इजाफा करते हैं. जिसके बाद इसका असर सीधे ईएमआई पर पड़ता है. .50 फ़ीसदी रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक .50 से .75 फ़ीसदी तक ब्याजदरों में इज़ाफ़ा करेंगे. आजबीआई ने आगे क्या क्या उम्मीद जताई है.

GFX IN 30 लाख का लोन 6.90 फ़ीसदी के ब्याज दर पर 20 साल के लिए लिया है और ईएमआई महीना 23080 रुपये जाती है. अगर बैंक होम लोन के ब्याज दर में .50 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो आपकीं ईएमआई अब 7.40 फीसदी हो जाएगी. ऐसे में आपके महीने की ईएमआई 23985 रुपये तक बढ़ जाएगी. यानी एक महीने में आपकीं ईएमआई करीब 905 रुपये का इज़ाफ़ा होगा. यानी सालाना खर्च 10860 रुपये बढ़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही आपके पर्सनल लोन पर होगा जिसमें 5 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो ईएमआई जो पहले ही 12.75 फ़ीसदी की दर से 11313 की ईएमआई जाती है वो अब बढ़कर 13.25 फ़ीसदी के हिसाब से 11441 रुपये हो जाएगी. यानी आपकीं ईएमआई करीब 140 रुपये महीना पर्सनल लोन पर बढ़ जाएगी.

[attach 1]

Back to top button