Close
खेलट्रेंडिंग

GT vs MI : शुभमन गिल की धमाकेदार बेटिंग,किया शतक

मुंबई – गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच जारी मुकाबले में शुभमन गिल ने महज 49 गेंदों में अपना शतक जड़ने का काम किया। गिल ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बारिश की। इस सीजन गिल के बल्ले से अब तक तीन शतक निकल चुके हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. बारिश के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ और ऐसे में लग रहा था कि पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को मुंबई के पेसरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा हुआ नहीं और इसकी वजह बने शुभमन गिल, जिन्होंने फिर गेंदबाजों की धुनाई कर दी।

शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन लगातार हल्ला बोल रहा है। शुभमन गिल का यह इस सीजन का तीसरा शतक है। शुभमन गिल ने तीन शतक लगाने के अलावा इस सीजन चार अर्धशतक लगाने का भी काम किया है। शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 149 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले।

Back to top button