Close
भारत

PSEB 10th Result : पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट

नई दिल्ली – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार का पास प्रतिशत 97.24 फीसदी रहा है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस बार दसवीं की परीक्षा में कुल 97.24 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है।इस बार पंजाब बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है।दसवीं की परीक्षा में लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी की अदिति ने टॉप किया है।जबकि दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा रही हैं।जबकि बाबा बकाला की करमनप्रीत कौर ने दसवीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पंजाब बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा

जिन स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दी है वे बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद अपने परीक्षाफल देख सकते हैं।रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।इसके बाद यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लुधियाना के स्कूल की दो छात्राएं बनीं टॉपर

पहले तीन स्थानों पर लड़कियां रही हैं। लुधियाना के स्कूल तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की अदिति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा रही है। तीसरे स्थान पर बाबा बकाला की करमनप्रीत कौर रहीं। इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन

इस बार दसवीं में 98.11 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का परिणाम 97.58 फीसदी रहा। यह अर्बन एरिया के 96.60 फीसदी से अधिक है। पिछले साल दसवीं का परिणाम 97.54 फीसदी रहा था।

एक हफ्ते बाद मिलेगी डीएमसी

बोर्ड के अनुसार इसके लिए विद्यार्थियों को www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। इस संबंध में बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता ने बताया कि नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पीएसईबी ने आज नतीजे घोषित किए हैं। करीब एक हफ्ते के बाद डीएमसी डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Back to top button