x
कोरोनाभारत

Corona Update In Gujarat : 24 घंटे में कोरोना के 4251 नए मामले, 65 की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तमिलनाडु, कर्नाटक और कुछ राज्यों में केस अब भी बढ़ रहे हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है, हालांकि कुछ राज्यों में यह अब भी 20 फीसदी से ज्यादा है। एक तरफ कोरोना संक्रमण के नए मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर कमी हुई, वहीं दूसरी तरफ म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।

Corona Update In Gujarat –
राज्य में अब कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है जो बड़ी राहत है। शुक्रवार को राज्य में 4251 नए मरीज दर्ज हुए और 65 की मौत हो गई। एक दिन में नए मरीजों के मुकाबले दुगने से भी अधिक को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना के कुल मामले 480471 हो गए हैं इनमें से 9469 की मौत हो गई है। राज्‍य में सक्रिय केसों की संख्‍या 84 हजार 421 है। गुजरात में कोरोना से अब तक सात लाख 80 हजार 471 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से छह लाख 86 हजार 581 स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए।

कोरोना के नए मरीजों में शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक 831 अहमदाबाद जिले के हैं। हालांकि जिले में लगभग डेढ माह में यह संख्या सबसे कम भी है। अहमदाबाद के अलाव वडोदरा जिले में 539 मरीज सामने आए। सूरत जिले में 440, राजकोट में 287, भावनगर में 224, जामनगर जिले में 186, जूनागढ़ में 139 एवं गांधीनगर में 99 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन जिलों समेत गुजरात में कुल 4251 नए मरीज सामने आए हैं।

इसके अलावा जिन 65 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है उनमें सबसे अधिक अहमदाबाद जिले के 10 हैं। वडोदरा जिले में सात की मौत हो गई। इसके अलावा सूरत में भी सात, राजकोट में छह, जामनगर में पांच, जूनागढ़ में चार, बनासकांठा एवं महेसाणा में तीन-तीन, भावनगर, साबरकांठा एवं भरुच में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा तापी, गिरसोमनाथ, पाटण, अरवल्ली, गांधीनगर, अमरेली, नवसारी, देवभूमि द्वारका, खेड़ा एवं पोरबंदर जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

Back to top button