Close
कोरोनाभारत

कोरोनावायरस अपडेट : कोरोना के नए मामलों में बड़ा बदलाव, 24 घंटे में इतने लोग संक्रमित

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं. उसके बाद कोविड 19 से संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 40 लाख 50 हजार 9 हो गई है।

कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 39 हजार 792 हो गई है.

दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 फीसदी हो गई है, जो पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत थी। दिल्ली में रविवार तक लगातार पांच दिनों तक एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 1,263 कोविड -19 रोगियों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 9.35 प्रतिशत रही।

भारत में संक्रमण के ज्यादातर मामले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरियंट और उसके सब वेरियंट से आ रहे हैं, जबकि अधिकांश संक्रमण के कुछ मामले बीए.2.75 सब-वेरिएंट भी पाए गए हैं। इंडियन एसओएस-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएससीओजी) ने बताया कि बीए.2.75 सब-वेरिएंट के प्रसार पर हर राज्य में कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही INSCOG ने अपने बुलेटिन में कहा कि Omicron और उसके सब-वेरिएंट के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं और ज्यादातर केस BA.2 और BA.2.38 सब-वेरिएंट के हैं.

Back to top button