x
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 7 जून शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई।

पीएम मोदी की इस देश संबोधित बैठक में अनुमान लगाया जा रहा हैं की PM मोदी कोरोना महामारी के ताजा हालात पर अपनी बात रख सकते हैं। साथ ही तीसरी लहर से कैसे निपटा जाए, इस पर भी पीएम मोदी के संबोधन में फोकस हो सकता है।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ” वैक्सीनेशन अभियान और अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गई है | जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गई है। ”

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए COVID19 मामले दर्ज हुए। करीबन 1,74,399 डिस्चार्ज और 2427 मौतें हुई हैं। अब तक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम तहत कुल 23,27,86,482 लोगो का टीकाकरण संपन्न हो चूका हैं।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा हैं।जिसके चलते देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो ने राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र ने आज से लॉकडाउन में कुछ ढील देने का ऐलान किया है। वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। इसके अलावा गुजरात समेत कई राज्यों ने प्रतिबंधों को आज से हटाने की घोषणा की है।

Back to top button