Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी करणवीर बोहरा को डंडे से पीटा,एक्टर सामने उठाया हाथ

मुंबई – कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार के लिए जाना जाता है। इस शो में वह सीजेन खान के अपोजिट रोल में थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं शो में एक्टर करणवीर बोहरा ने श्वेता के बेटे यूडी का किरदार निभाया था. अब शो खत्म होने के सालों बाद एक्टर को वो पुराने दिन याद आए हैं.

उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें श्वेता करण को डंडे से मारती हुई नजर आ रही हैं. फिर गुस्से में करण भी श्वेता पर हाथ उठाते हैं. इस सीन के बारे में करण ने लिखा- मुझे आज भी ये सीन याद है. श्वेता ने मुझे कहा था कि…मुझ पर हाथ उठाओ. ये अच्छा लगेगा. और मैंने कहा था कि नहीं मैं ये कैसे कर सकता हूं? तो उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि नहीं ये करो और ये सीन को अच्छा बनाएगा.

करण की इस इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- मुझे याद है कि तुम्हें इसके लिए मनाने में काफी वक्त लगा था. लेकिन फिर आपने ऐसा किया.शो कसौटी जिंदगी की की बात करें तो इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था.ये एकता के सबसे सफल शो में से एक है. इस शो का प्रीमियर 29 अक्टूबर 2001 को हुआ और यह शो 7 साल तक सफलतापूर्वक चला.यह शो 28 फरवरी 2008 को बंद हो गया था। शो में श्वेता और सीज़ेन के अलावा रोनित रॉय, हितेन तेजवानी और उर्वशी ढोलकिया जैसे सितारे भी थे.

Back to top button